सभी खबरें
जमकर घोटाला:- नहर मेंटेनेंस के नाम पर ठेकेदार कर रहा धांधलेबाजी

जमकर घोटाला:- नहर मेंटेनेंस के नाम पर ठेकेदार कर रहा धांधलेबाजी
जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट:- जबलपुर जिले की बरगी बांध की मझौली माइनर शाखा में बड़ा घोटाला किया जा रहा है. ठेकेदार नहर का ठेका लेकर नहर के मेंटेनेंस का काम करा रहा है. पर इसमें बड़ी धांधली बाजी नज़र आई है. लेकिन ठेकेदार द्वारा रेत की जगह डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. आज से 4 माह पहले ठेकेदार द्वारा पैनल बनाए गए थे डस्ट डालकर रेत की जगह जो एक ही बार पानी छोड़ने पर पूरे पैनल बह चुके हैं इस तरह की घटिया मटेरियल एवं डस्ट का इस्तेमाल करने से नहर की गुणवत्ता पर फर्क पड़ता है.साथ ही नहर के जगह जगह पैनल टूट चुके हैं.