सावन के महीने में ज़्यादा हो गई गांजे की खपत, इसलिए मंत्री दे रहे ऊल जलूल बयान : पीसी शर्मा
मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश में जहरीली और नकली शराब के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ये शराब पीने से लगातार मौतों की खबरें सामने आ रहीं हैं। इसके साथ ही इसको लेकर प्रदेश में राजनीति भी चरम पे आ गई हैं। विपक्ष लगातार सत्तापक्ष को घेरा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्तापक्ष के नेता लगातार इसपर पलटवार भी कर रहे हैं।
इन सबके बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं।
दरअसल, हालही में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़े और महंगाई को बढ़ाने के लिए कोई जिम्मेदार है तो वो नेहरू परिवार हैं।
उनके इस बयान के साथ साथ प्रदेश में बढ़ रहे शराब माफियाओं को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा हैं। पीसी शर्मा ने कहा कि मप्र सरकार को नशामुक्ति अभियान जोर शोर से चलाना चाहिए, नकली शराब के साथ साथ, नकली गांजे पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, सावन के महीने में गांजे की खपत ज्यादा हो गई है इसलिए मंत्री इस प्रकार के ऊल जलूल बयान दे रहे हैं।
बता दे कि विश्वास सांरग ने कहा, मुझे आश्चर्य होता है कि सही मायने में कांग्रेस यदि महंगाई और इस देश की अर्थव्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन करना ही चाहती है तो उसे 10 जनपथ के बाहर करना चाहिए। क्योंकि इस देश की आजादी के बाद अर्थव्यवस्था पर कुठाराघात करके महंगाई बढ़ाने का श्रेय किसी को जाता है तो वह नेहरू परिवार को जाता हैं।