जल्द जारी करेगी Congress अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची, इनके नाम चर्चा में
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 27 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उप चुनाव (ByElections) कब होंगे ये तो चुनाव आयोग (Election Commission) ही तय करेगा। लेकिन चुनाव आयोग ने इस बात की घोषणा की है कि मध्यप्रदेश मेंं उप चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के साथ ही होंगे। चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद दोनों प्रमुख दलों ने अपनी अपनी तैयारी तेज़ कर दी हैं।
मालूम हो कि कांग्रेस (Congress) 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों (Candidates) की पहली सूची जारी कर चुकी हैं। जबकि भाजपा (BJP) ने अभी उम्मीदवारों के नाम को लेकर पत्ते नही खोले हैं। इसी बीच खबर है कि कांग्रेस अगले हफ्ते में दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती हैं।
कहा जा रहा है कि 22 सितंबर तक 12 नामों की घोषणा किए जाने की संभावना हैं।
इनको मिल सकता है मौका
कांग्रेस दूसरी लिस्ट में भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए सतीश सिकरवार (Satish Sikarwar) और पारुल साहू (Parul Sahu) को मौका दे सकती हैं। इसके अलावा खबर है कि बाहरी नेताओं को मौका दिया जाएगा। इनमें सुमावली से बहुजन समाज पार्टी से आए अजय सिंह कुशवाह (Ajay Singh Khushwah) या बलवीर सिंह डंडौतिया (Balveer Singh) में से किसी एक को टिकट मिल सकता हैं।
वही मांधाता विधानसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) और उनके धुर विरोधी राजनारायण पुरनी के नाम चर्चा में हैं। बदनावर में धार के गौतम या बुंदेला के परिवारों के साथ स्थानीय व्यक्ति की मांग पर आशीषष धाकड़ और ध्रुवनारायण सिंह (Dhruvnarayan Singh) के नाम चर्चा में हैं।
हालांकि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है कि किसको कौनसी सीट से टिकट मिलेगा। दरअसल, पहली सूची जारी होने के बाद से कांग्रेस नेताओं में असंतोष बढ़ गया हैं। ऐसे में कांग्रेस अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं।
कमलनाथ जाएंगे दिल्ली
पार्टी सूत्रों की मानें तो रविवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (PCC Chief Kamalnath) दिल्ली जाकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात कर सकते हैं, ऐसे में 22 सितंबर तक 12 नामों की घोषणा किए जाने की संभावना हैं।