कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दिए राजनीति छोड़ने के संकेत, दो दिन पहले भाई ने थामा है BJP का दामन, अटकलें तेज़
मध्यप्रदेश/भोपाल – दमोह चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में एक बार फिर राजनीति गर्मा गई है। बुंदेलखंड में अच्छी-खासी दखल रखने वाले 63 वर्षीय मुकेश नायक बुधवार को भोपाल में थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर कहा कि वे कांग्रेस पार्टी नहीं, राजनीति छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
नायक ने कहा कि पॉलीटिक्स ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यह अनुभव बहुत मूल्यवान हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही ईश्वर की सेवा में लगा हुआ हूं और आगे भी इसी मार्ग पर चलते रहेंगे। प्रभु श्रीराम की कथा करूंगा। सनातन धर्म और संस्कृति का प्रसार करेंगे। खास बात ये है कि दो सप्ताह बाद दमोह में उपचुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में इस बयान को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया हैं।
वहीं, दो दिन पहले ही छोटे भाई सतीश नायक ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में मंगलवार को मुकेश नायक के भाई सतीश ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके बाद सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मुकेश नायक के निवास पर भी गए और वहां पर नायक ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इधर, बुंदेलखंड के दिग्गज नेता के बयान को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि पार्टी के भीतर मुकेश नायक के साथ मनमुटाव और नाराजगी जताने की खबरें आ रही थीं। खास बात तो ये है कि यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस ने उन्हें दमोह उपचुनाव का स्टार प्रचारक बनाया हैं।