जनदर्शन कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, सीएम शिवराज ने किया पलटवार
जनदर्शन कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, सीएम शिवराज ने किया पलटवार
- जनदर्शन कार्यक्रम से कांग्रेस ने जताई आपत्ति
- शिकायत लेकर पहुंचे चुनाव आयोग
- सीएम शिवराज ने साधा निशाना
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख घोषित हो गई है. 30 अक्टूबर को प्रदेश में 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव की तारीख घोषित होने के पहले से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्रों में दौरा जारी है जहां पर चुनाव होना है. पीएम के जनदर्शन कार्यक्रम को लेकर अब कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन कार्यक्रम से कांग्रेस पर निशाना साधा है.जनदर्शन कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी अच्छा काम करो कॉन्ग्रेस को बुराई ही लगती है. हम जनता की सेवा में लगे रहे कांग्रेस को जनदर्शन में भी आपत्ति होती है.
पंजाब के सियासी घमासान पर सीएम ने ली चुटकी:-
जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 'राहुल गांधी भैया कांग्रेस को डुबाने में लगे है, अच्छी बनी बनाई पंजाब की सरकार निपटा दी. अच्छे खासे अमरिंदर बने हुए थे,सिद्धू के चक्कर में अमरिंदर को हटाया, और फिर सिद्धू भी भाग गए'
मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा में सियासी घमासान जारी रहते हैं इसी बीच चुनाव भी तारीख घोषित हो गई है. आगे देखना होगा कि कांग्रेस की मांग पर चुनाव आयोग क्या फैसला लेगा.