BJP सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, कमलनाथ को कहा था "कमरनाथ"
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी तब प्रदेश में आइफा अवॉर्ड का आयोजन होने जा रहा था। इसके लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस राजधानी भोपाल आए थे। दोनों भोपाल के मिंटो हॉल में एक प्रेस कांफ्रेंस हुई थी। इसी दौरान एक तस्वीर बहुत ज़्यादा चर्चा का विषय बनी थी जो कमलनाथ की थी। कमलनाथ ने अभिनेत्री के कमर में हाथ डाल कर तस्वीर खिंचाई थी।
अब वोही तस्वीर एक बार फिर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने इसको लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि कल जनसंपर्क के दौरान सांवेर में एक बहन मिली थी। जो अपने हाथ में एक तस्वीर लिए हुई थी। तस्वीर दिखाते हुए उसने कहा कि ये हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं कमरनाथ हैं। शंकर लालवानी ने कहा कि कमलनाथ को कमरनाथ हम नहीं कह रहे हैं बल्कि वह जनता कह रही है जो वोट देगी।
शंकर लालवानी के इस बयान के बाद कांग्रेस हनलवार हो गई है, और उसने लालवानी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की हैं।
कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग दी गई शिकायती पत्र में कहा गया है कि लालवानी ने अशोभनीय टिप्पणी कर कमलनाथ जो कि कई जिम्मेदार पद पर रहे हैं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का कार्य किया हैं। प्रदेश में उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है और इस दौरान किसी व्यक्ति पर टिप्पणी, झूठी टिप्पणी, अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहता हैं। लालवानी के विरुद्ध आदार्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
इस से पहले भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कहा था कि जनता भी अब पूरी तरह से जागरूक हो गई है उन्हें भी समझ आ गया है कि मध्य प्रदेश किसके हाथों में सुरक्षित हैं।
इसके साथ ही शंकर लालवानी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की भाषा जनता को भी पसंद नहीं हैं। लोगों का कहना है कि कमलनाथ वल्लभ भवन में बैठकर दलाली करते थे। गरीबों के हितों की सारी सेवाएं बंद कर दी थी।