एक्शन में कमलनाथ, शिवराज सरकार को घेरा, कहा चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस, लेगी एक-एक घोषणा का हिसाब
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा हैं। दिल्ली से वापस भोपाल आने के बाद कमलनाथ एक्शन में नज़र आए, उन्होंने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए घेरने का काम किया।
कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार को घेरा।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव भी खत्म हो गये, परिणाम भी गये लेकिन ना अतिवर्षा व कीटों के प्रकोप से खराब फसलों का किसानों को अभी तक मुआवजा मिला, ना किसानो को फ़सल बीमा की पर्याप्त राशि मिली, ना कई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त की 25% राशि मिली, ना दिवाली के त्यौहार का घोषित एडवांस मिला, ना मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लाखों किसानों को 2000 की घोषित किस्त मिली , फिर भी अभी भी घोषणाओं का खेल जारी….?
जबकि कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि 28 उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भी चुनावों के दौरान मतदाताओं को गुमराह करने के लिये हजारों करोड़ की झूठी घोषणाएँ की गयी एवं कई बड़े- बड़े वादे व दावे किये गये। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, एक-एक घोषणा का हिसाब लेगी।