सभी खबरें

Congress के MLAs और पूर्व MLAs लड़ेंगे महापौर का चुनाव? प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक का बड़ा बयान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक चुनावी तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आए हैं। इसी सिलसिले में वो बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश कार्यालय में ग्रामीण के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भोपाल ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, महामंत्री राजीव सिंह मौंजूद रहे। इस दौरान नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के बाद वहां मौजूद पत्रकरों से बात करते हुए कहा कि, आज भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई हैं। जब पत्रकारों ने उनसे विधायकों और पूर्व विधायकों को महापौर का चुनाव लड़ाने को लेकर सवाल किया तो इस पर उन्होंने कहा की फिलहाल इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और जिला कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद इसपर आखिरी फैसला होगा।

उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी भंग करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, संगठन में बदलाव सतत प्रक्रिया हैं। वक्त आने पर प्रक्रियात्मक तौर पर बदलाव किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष, दोनों पदों पर रहने के सवाल को टाल दिया। 

गौरतलब है की वासनिक प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए है, जहाँ बुधवार को उन्होंने भोपाल, रासयेन, विदिशा, सीहोर और राजगढ़ जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जबकि वासनिक 17 दिसंबर यानी आज सागर और 18 दिसंबर को जबलपुर में संभाग के सभी जिलों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button