Damoh ByElection Result Live Updates:- दोपहर 3:30 बजे तक 11वें राउंड में कांग्रेस आगे, इतने वोटों से बढ़त
.jpeg)
Damoh ByElection Result Live Updates:- दोपहर 3:30 बजे तक 11वें राउंड में कांग्रेस आगे, इतने वोटों से बढ़त
दमोह:– दमोह उपचुनाव में दोपहर 3:30 बजे तक 11वें राउंड की काउंटिंग हो गई है. कॉन्ग्रेस भारी बढ़त के साथ 11 वे राउंड में आगे हैं.
सुबह 8:00 बजे से पॉलिटेक्निक ग्राउंड में काउंटिंग चल रही है. यह मतगणना 26 राउंड में होगी 11 राउंड की मतगणना 3:30 बजे तक हो चुकी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रात 9:00 बजे तक काउंटिंग प्रक्रिया चलेगी.
बीजेपी की तरफ से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राहुल लोधी लगातार पीछे चल रहे हैं हालांकि एक राउंड में वह अजय टंडन से आगे हुए पर फिर से अजय टंडन भारी वोटों से राहुल लोधी से आगे हो चुके हैं.
राहुल सिंह लोधी अपने ही गांव से चुनाव हार गए बताते चलें कि मतदान केंद्र क्रमांक 12 पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह टंडन को 206 वोट मिले जबकि राहुल लोधी को सिर्फ 108 वोट मिले. और इस बूथ से राहुल लोधी हार गए.
राउंड बढ़ने के साथ भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, 11 वे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ने 11380 वोट बढ़त बनाई है. भाजपा को 23,729 वोट और कांग्रेस को 35,109 वोट मिले हैं.
लगातार कांग्रेस की जीत साफ होती नजर आ रही है.