लॉक डाउन के चार स्टेज पूरी तरह फैल, अब आगे की रणनीति बताए सरकार – राहुल गांधी
नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Government) का घेराव किया हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लॉक डाउन (Lockdown) पूरी तरह से फैल हो गया हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के 4 स्टेज फेल हो चुके हैं, ऐसे में मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि आगे के लिए उसकी क्या रणनीति (Planning) हैं। चार फेज के लॉकडाउन के बाद भी वो नतीजे नहीं मिले जिनकी उम्मीद प्रधानमंत्री कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को उम्मीद थी कि कोरोना (Corona) 21 दिन में कंट्रोल हो जाएगा। मगर 60 दिन हो चुके हैं और केसेज बढ़ते जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत (India) दुनिया (World) का अकेला ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस तेजी से बढ़ने के बावजूद लॉकडाउन हटाया जा रहा हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए आर्थिक पैकेज (Relief Package)को लेकर भी सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्थिक पैकेज में जो दिया है, उससे कुछ नहीं होने वाला। लोगों के हाथ में पैसा पहुंचना चाहिए।
बता दे कि ये पहली बार नही है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लॉक डाउन और आर्थिक पैकेज को लेकर सवाल खड़े किए हो। वो पहले भी कई बार इसको लेकर मोदी सरकार का घेराव कर चुके हैं।