तो आख़िरकार मान ली गई Rahul Gandhi की ये बात… ट्वीट कर फिर PM Modi को दी नसीहत
नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता राहुल गांधी लंबे समय से अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरे हुए हैं। साथ ही इस मुद्दे को लेकर वो कई बार पीएम मोदी को नसीहत भी दे चुके हैं।
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी को नसीहत दी हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जिस खतरे से मैं कई महीनों से आगाह कर रहा था, उसे अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी मान लिया हैं।
उन्होंने अपने ट्वीट में एक RBI की रिपोर्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी को नसीहत दी के सरकार को अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत है, कर्ज देने की जरूरत नहीं हैं। गरीब को पैसा दीजिए, उद्योगपतियों का टैक्स मत माफ कीजिए। खपत से अर्थव्यवस्था को फिर से चालू कराइए।
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया के जरिए भटकाने से गरीबों की मदद नहीं होगी और न ही आर्थिक आपदा गायब होगी।