क्यों राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बयान देने से बचे सिंधिया? ये है इसकी बड़ी वजह
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को भोपाल पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर सिंधिया के स्वागत के लिए मंत्री इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट सहित कई विधायक और कार्यकर्ता पहुंचे थे।
कांग्रेस नेता सिंधिया आने वाले 3 दिनों तक मध्यप्रदेश में ही रहेंगे।
मध्यप्रदेश के दौरे को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि यह मेरा प्रदेश है मेरे लोग हैं, उनसे मेल मुलाकात के क्या राजनीतिक मायने निकालना। सिंधिया ने कहा कि मैं यहां लोगों से मिलने के लिए आया हूं, 3 महीने पहले भी आया था।
मालूम हो कि सिंधिया रात को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के घर आयोजित डिनर पर पहुंचे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान भी सामने आया। हालांकि इस दौरान वो राज्यसभा सांसद की उम्मीदवारी और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर किसी भी बयानबाजी से बचते नजर आए। जब पत्रकारों ने उनसे इस पर सवाल किया, तो वो पूरी तरह से इस सवाल से बचते रहें।
जबकि, मंत्री के द्वारा चमचे वाले बयान पर सिंधिया ने कहा कि राजनीति का स्तर इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।
गौरतलब है कि भोपाल दौरे पर आने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे थे। सोनिया से मुलाकात के बाद इस बाद की चर्चा तेज़ हो गई थी के सिंधिया को राज्यसभा सांसद भेजा जायेगा या उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। हालांकि इस बात को लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल हैं।