सभी खबरें

मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता को मिली बेल 

 मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मिली जमानत 

मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले के तहत तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कांग्रेस (Congress) नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है | इसके तहत, कांग्रेस नेता की जमानत याचिका को ट्रायल कोर्ट द्वारा  खारिज कर दिया गया था, जिसके पश्चात्  उन्होंने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया |

बता दें कि आज सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा  डीके शिवकुमार से मुलाकात की गई थी | मुलाकात में सोनिया गांधी द्वारा शिवकुमार से कहा गया था कि पूरी पार्टी इस मामले पर एकजुट है और आपके साथ खड़ी हुई है | गौरतलव है कि यह मामला अभियोजन पक्ष की चार्जशीट पर आधारित है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा फाइल किया गया था |  

यह मामला उनके खिलाफ पिछले साल बेंगलुरू की एक स्पेशल कोर्ट के दौरान इसी चार्जशीट के आधार पर चलना शुरू किया गया था | इस मुद्दे को लेकर डीके शिवकुमार के खिलाफ कथित तौर पर टैक्स चोरी और हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपये इधर से उधर करने का आरोप लगाया गया है | 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button