सभी खबरें
कांग्रेस नेता को हुआ कोरोना, संपर्क में आए सभी नेताओं की खंगाली जा रही है कांटेक्ट हिस्ट्री

मध्यप्रदेश/टीकमगढ़ – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। यहां आम आदमी से लेकर राजनेताओं तक ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहीं हैं। हालही में टीकमगढ़ से एक कांग्रेसी नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। उनके पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सभी नेताओं में खलबली मची हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को नेता की तबीयत अचानक बिगड़ी थी। उन्हें तेज बुखार की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनके सैंपल लिए गए। गुरुवार को सैंपल आने के बाद उनके पॉजिटिव होने की खबर सामने आई।
वहीं, उनके परिवार को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया हैं। जबकि उनके संपर्क में आए हुए सभी राजनेताओं को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैं। इसके अलावा अन्य की कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी हैं।