कांग्रेसियों में हुई गाली-गलौज, दिग्गी ने भगाया, कहा ज़्यादा नेतागीरी करने की ज़रूरत नहीं

मध्यप्रदेश/इंदौर – पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह गुरुवार को इंदौर पहुंचे थे। दिग्विजय सिंह के अलावा संसद की शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के 10 सदस्य भी इंदौर पहुंचे थे। ये सदस्य देश के अलग- अलग शहरों से सांसद हैं। दरअसल ये सब गुरुवार को इंदौर की सफाई व्यवस्था, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम और अमृत प्रोजेक्ट आदि कार्यों को देखने के इंदौर आए थे।
दिग्विजय सिंह के इंदौर आने पर समर्थक सहित अन्य कांग्रेस नेता भी मुलाकात करने पहुंच गए। होटल रेडिसन में कांग्रेसियों की भीड़ लग गई। जिसको देख दिग्विजय सिंह भडक़ गए और सभी को गेट पर ही रोक दिया।
इतना ही नहीं रेडिसन से निकलने के बाद दिग्विजय सिंह जब आदर्श रोड और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंचे तो वहां भी कांग्रेसियों की भीड़ जमा हो गई। यह देख सिंह ने कांग्रेसियों को भगाया और कहा कि सब लोग दूर रहो। यहां पर कोई नेतागीरी मत करो। तुम लोगों का कोई काम नहीं हैं। इतना सुनने के बाद कांग्रेसी उनसे दूरी बनाकर चलने लगे।
इस से पहले एयरपोर्ट पर भी दिग्विजय से मिलने पर काफी बवाल हुआ। यहां भी उनके समर्थक उनसे मिलने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि उनसे मिलने के लिए कांग्रेसी आपस में भिड़े और एक-दूसरे के साथ जमकर गाली-गलौज की।