"राजा" का "महाराजा" पर तीखा वार, कहा नहीं छोड़ेंगे वो ये विभाग, क्यों? समझ जाओगे

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार(Shivraj Cabinet Expansion) के बाद अब विभागों के बंटवारे पर पेंच फसा हुआ हैं। बीती गुरुवार यानी 2 जुलाई को 28 नए मंत्री बनाए गए थे, जिसके बाद से अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका हैं। सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच बड़े विभागों को लेकर पेंच फसा हुआ हैं।
लगातार हो रही देरी के कारण विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष के नेता भी सरकार की घेराबंदी कर रहे है और देरी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कांग्रेस छोड़कर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर बड़ा हमला बोला हैं। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से महाराज पर निशाना साधा हैं। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की – मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल में विभागों के बँटवारे को ले कर पूरी भाजपा दिल्ली से ले कर भोपाल में “वर्कआउट” चल रहा हैं। यह मंत्रीमंडल के बँटवारे का झगड़ा नहीं है यह “लूट” के बँटवारे का झगड़ा है। परिवहन, एक्साइज़, राजस्व् शहरी विकास आदि सिंधिया जी नहीं छोड़ना चाहेंगे। क्यों? समझ जाओगे!
हालांकि सुत्रों की माने तो बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और सिंधिया के बीच लंबी चर्चा के बाद बंटवारे पर सहमति भी बन गई हैं। जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा।