सभी खबरें

सिंधिया को कांग्रेस ने बनाया बड़ा नेता, सौदा करके आज भी भटक रहे है भाजपा आलाकमान के दरवाजों पर – अजय सिंह

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) पर बड़ा हमला बोला हैं। प्रदेश में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के पीछे अजय सिंह ने बीजेपी (BJP) को ज़िम्मेदार ठहराया हैं। 

उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के रहते 13 मार्च को शापिंग मॉल, स्कूल कालेज और सिनेमाघर बंद करने के निर्देश दिए। यह निर्णय लेने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य था। लेकिन, असलियत यह है कि मध्यप्रदेश में सरकार (MP Government)  बनानें के चक्कर में पूरे देश को भाजपा ने कोरोना महामारी की ओर धकेल दिया।

अजय सिंह ने कहा कि 1 मार्च से लेकर 20 मार्च तक दिल्ली (Delhi) के आका और मध्यप्रदेश भाजपा सरकार गिराने में व्यस्त रही। भाजपा के विधायक कांग्रेस के 22 विधायकों को लेकर बेंगलोर (Banglore) के महंगे रिसोर्ट में रुके रहे। इस दौरान वहां रहे तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) को दोषी ठहराना चाहिए जो शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल के सदस्य बने हुए हैं जिन पर कोरोना से निपटने की अहम जिम्मेदारी थी।

उन्होंने ने आगे कहा कि बीजेपी के आने के बाद मध्यप्रदेश देश के सबसे हाट स्पॉट (Hotspot) प्रदेश पर पहुंच गया हैं। इस दौरान कोरोना की रोकथाम की बजाय ज्यादा समय तबादला उद्योग पर देते रहे।

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही उन्हें बड़ा नेता बनाया हैं। कांग्रेस में रहते उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई। कांग्रेस ने हमेशा उनकी बात सुनी। अब शिवराज जवाब दें कि आज उनकी पार्टी में सिंधिया जी की क्या स्थिति हैं। उन्होंने कहा कि आज सिंधिया को भाजपा आलाकमान के दरवाजों पर भटकना पड़ रहा हैं। जो सौदेबाज़ी करके वो गए थे, आज भी वो सौदा पूरा नहीं हुआ हैं। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button