MP:- जिसने 6 माह पहले छोड़ा कांग्रेस उसे ही कांग्रेस ने बनाया विधानसभा का जनरल सेक्रेटरी, भाजपा ने ली चुटकी
MP:- जिसने 6 माह पहले छोड़ा कांग्रेस उसे ही कांग्रेस ने बनाया विधानसभा का जनरल सेक्रेटरी, भाजपा ने ली चुटकी
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– हाल ही में मध्यप्रदेश में यूथ कांग्रेस का चुनाव हुआ जिसमें विधानसभा के जनरल सेक्रेटरी चुने जाने के बाद बवाल मच गया. बताते चलें कि उस नेता का नाम कांग्रेस ने विधानसभा जनरल सेक्रेटरी के लिए चुन लिया जो 6 माह पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.. पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले हर्षित सिंघल को कांग्रेस ने विधानसभा का जनरल सेकेट्री बना दिया है. इसको लेकर खुद हर्षित हैरान हैं. उन्होंने इसे हास्यास्पद बताया है.
हर्षित सिंघल ने कहा कि इस पूरी चुनाव में धांधली हुई है बिना चुनाव लड़े उन्हें कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जबलपुर उत्तर विधानसभा से जनरल सेक्रेटरी बना दिया. जबकि वस्तु लगभग 6 माह पहले ही भाजपा ज्वाइन कर चुके थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इतनी बुरी स्थिति है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अपनी कार्यकारणी में शामिल कर रही है. ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें ढूंढने पर भी कार्यकर्ता और नेता नहीं मिल रहे हैं.
इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रवक्ता ने कांग्रेस की ली चुटकी:-
इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रवक्ता ने कांग्रेस की चुटकी ली है उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस का पूरा चुनाव वंशवाद की भेंट चढ़ चुका है. जमा खान ने कहा कि इसमें भारी धांधली हुई है. जिसने चुनाव नहीं लड़ा उसे भी पद दे दिया गया है…
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रत्याशी विवेक त्रिपाठी ने कहा कि जिनका नाम किसी वजह से लिस्ट में रह गया उन्हें तत्काल लिस्ट से हटाया जाएगा. इसके लिए अथॉरिटी को पत्र लिखा जाएगा..