जल्द हो सकता है कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन, नए चेहरे को मिलेगा मौका
जल्द हो सकता है कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन, नए चेहरे को मिलेगा मौका
भोपाल:- मध्यप्रदेश में जल्द ही कांग्रेस कमेटी फिर से टीम गठित कर सकती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पीसीसी की कमलनाथ ने पुनर्गठन की मंशा जाहिर की है.
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस आलाकमान में बातचीत जारी है यह बात सामने आ रही है कि नए चेहरों को इस बार कांग्रेस कमेटी में जगह मिल सकती है. पुणे में नए चेहरे को मौका देने के पीछे क्या कारण है कि नए और पुराने लोगों के समन्वय से संगठन को चुनाव के लिए मजबूत बनाया जाएगा.
बताते चलें कि पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस को भंग करके पुनर्गठन करने का बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि अब सयम आ गया है कि कांग्रेस कमेटी में दूसरी पीढ़ी को मौका दिया जाए. क्योंकि भविष्य के लिए कांग्रेस में दूसरी लाइन को तैयार करना बहुत जरूरी है.
9 दिन के इलाज के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं उन्होंने डिस्चार्ज होने के बाद लोगों का धन्यवाद दिया अब ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस कमेटी में पुनर्गठन हो सकता है.