कांग्रेस चिंतन शिविर : राहुल गांधी को फिर सौंपी जाएगी पार्टी की कमान? सोनिया गांधी का संबोधन आज
उदयपुर : पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। करीब दो वर्षों से सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं। लेकिन इसी बीच ख़बर है कि कांग्रेस की कमान एक बार फिर राहुल गांधी के हाथों सौंपी जा सकती है।
बता दे कि उदयपुर में कांग्रेस पार्टी में चिंतन शिविर को लेकर बड़ी तैयारियां हैं। चिंतन शिविर की शुरुआत उदयपुर में 13 मई (शुक्रवार) को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के साथ होगी। इसके बाद राहुल गांधी 15 मई को शिविर को संबोधित करेंगे।
माना जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता पार्टी के ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान सौंपने की मांग उठा सकते हैं।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पहले ही घोषित हो चुका है। फिर इस बारे में क्या बात हो सकती है? यह हो सकता है कि वहां लोग यह बात जरूर करें कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए। वैसे चुनाव अगस्त-सितंबर में होना है।