कांग्रेस ने सिंधिया परिवार को ललकारा, ये अच्छा नहीं हुआ, हम लड़ भी सकते है जंग
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं। गुरुवार शाम वो बीजेपी नेता के तौर पर पहली बार राजधानी भोपाल आए। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। भोपाल एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय तक उनका भव्य स्वागत किया गया।
बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पहुंच कर सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संभोधित किया। इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की आज जब मैंने अतिथि विद्वानों और किसानों की बात उठाई और मंदसौर में किसानों के ऊपर केस लगी, जो आवाज मैंने उठाई, और मैंने कहा कि जो वचनपत्र में है, उसे पूरा नहीं किया गया तो उसके लिए सड़क पर उतरना होगा। सिंधिया परिवार सत्य के पथ पर चलता है, मूल्य पर चलता है, सिंधिया परिवार को जब ललकारा जाता है तो सिंधिया परिवार जग से भी लड़ सकता हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'जो सही है, वह सिंधिया परिवार का मुखिया सदैव बोलता हैं। यह मैं बोल दूं कि सिंधिया की मुखिया को ललकारा था 1967 में, मेरी दादी को, संविद सरकार में क्या हुआ? 1990 में मेरे पूज्य पिता के ऊपर झूठा हवाला कांड किया, उस समय क्या हुआ? उन्होंने आगे कहा, 'आज मेरा सौभाग्य है कि जिस दल को अपने पसीने और पूंजी के साथ मेरी दादी ने स्थापित किया, जिस दल में 26 साल की उम्र में पहली बार जनसेवा का पथ अपनाकर मेरे पूज्य पिता जी चले आज उसी दल में ज्योतिरादित्य सिंधिया प्यार लेकर उसी दल में आया हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा जिस संगठन और जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए, मेरी मेहनत लगन, मेरे संकल्प जिनके लिए खर्च किया, उन सबको छोड़कर मैं अपने आपको आपके हवाले करता हूं। सिंधिया ने आगे कहा की विश्वास रखना मैं केवल एक चीज अपने साथ लेकर आया हूं वो चीज है मेरी मेहनत। मेरा लक्ष्य आपके दिल में स्थान पाना हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जहां आपका एक बूंद पसीना टपकेगा, वहां ज्योतिरादित्य का 100 बूंद पसीना टपकाएंगे।