सभी खबरें

अपने बयान के बाद मुश्किल में पड़े कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं। दरअसल, उपचुनाव से फूल सिंह बरैया द्वारा दिया गया विवादित बयान उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया हैं। 

फूल सिंह बरैया ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर वोटरों को संबोधित करते हुए कहा था कि सवर्ण वर्ग के लोगों का कुत्ता अगर अनुसूचित जाति के लोग छू लेता हैं तो वे उस कुत्ते को अनुसूचित जाति के घर बांध आते हैं। इसलिए अनुसूचित जाति के लोगों को भी सवर्णों के घर जाकर उनकी महिलाओं को लड्डू खिलाने चाहिए, जिससे वह भी अस्पृश्य हो जाएं और फिर सवर्ण वर्ग के लोग उन्हें अनुसूचित जाति के घर के लोगों के घर छोड़ आएं। इस तरह अनुसूचित जाति के लोगों के दो-दो पत्नियां हो जाएंगी।

फूल सिंह बरैया के इस बयान पर भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई हैं। जहां उसने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं। भाजपा ने बरैया के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की।

जबकि, दूसरी तरफ परशुराम सेवा संगठन भोपाल द्वारा चुनाव आयोग से बरैया को उपचुनाव में अघोषित करने की मांग की गई हैं। वहीं, भोपाल के कोलार थाने में एफआईआर और गिरफ्तारी की भी मांग की गई हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। दोनों ही दल एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाज़ी कर रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन नेता, मंत्रियों से अमर्यादित भाषा भी सुनने को मिल रही हैं। राजनेता अपनी मर्यादा भूलकर एक दूसरे के खिलाफ बिना सोचें समझे बयान दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button