मेरा देशराज्यों से

कोयला संकट अब यात्रियों पर पड़ा भारी, हमसफर सहित ये ट्रेनें की गई निरस्त

भोपाल : देशभर में जारी कोयले का संकट अब यात्रियों पर पड़ता नज़र आ रहा है। दरअसल, इस समय समर वेकेशन चल रहा है, यहीं समय होता है जब लोग बड़ी संख्या में घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन, रेलवे ने घूमने वाले इन यात्रियों को बड़ा झटका दिया है।

बता दे कि रेलवे ने रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों के कैंसिलेशन जून आखिर तक बढ़ा दिया है।

रेलवे के अनुसार ट्रेन (22169) रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 22 जून तक और ट्रेन (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 23 जून तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन (18235/18236) भोपाल-बिलासपुर-भोपाल 25 मई से 24 जून तक दोनों ओर में निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें भी हुई निरस्त

  • ट्रेन (14813) जोधपुर-भोपाल 11 से 22 जून तक (12 ट्रिप) और (14814) भोपाल-जोधपुर 12 से 23 जून तक (12 ट्रिप) में निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन (20844) भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 28 मई के अलावा 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23 एवं 25 जून को प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल कर दी गई है।
  • ट्रेन (20846) बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से 29, 31 मई के अलावा 5, 7, 12, 14, 19, 21 एवं 26 जून को कैंसिल रहेगी।
  • बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस: ट्रेन (20843) बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर 24, 30, 31 मई के अलावा 6, 7, 13, 14, 20 एवं 21 जून को प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
  • बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस: ट्रेन (20845)बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26, 38 मई के साथ ही 2, 4, 9, 11, 16, 18 एवं 23 जून को कैंसिल कर दी गई है।

गौरतलब है कि देश में कोयले के संकट का असर यात्री ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। रेलवे के इस फैसले से यात्री परेशान हैं, वहीं, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए उसकी अधिकृत इंक्वायरी सर्विस एनटीईएस/139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही स्टेशन पर पहुंचे। ज्ञात हो कि कोयले के संकट से उभरने के लिए सरकार लगातार कोयले की आपूर्ति करने में जुटी हुई है। देश के अलग अलग हिस्सों से कोयले को मालगाड़ी के माध्यम से अगल अगल राज्यों में पहुंचाया जा रहा है। यहीं वजह है कि रेलवे ने इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button