CM Yogi Adityanath का शपथ समारोह आज, 48 MLAs लेंगे मंत्री पद की शपथ, राजभवन भेजी गई सूची
उत्तर प्रदेश : आज भाजपा के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। योगी आदित्यनाथ का शपथ समारोह इकाना स्टेडियम में होगा। मौका ऐतिहासिक है, लिहाज़ा पूरे लखनऊ को केसरिया रंग में रंग दिया गया है। हर चौराहे पर बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
वहीं, योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री तो मौजूद रहेंगे ही साथ ही 12 राज्यों के सीएम और 5 डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के साथ साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा। मिली जानकारी के अनुसार 48 मंत्री शपथ ले सकते हैं। नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। सूत्रों की मानें तो देर रात राजभवन में करीब 4 दर्जन से अधिक मंत्रियों की सूची भेजी गई। शपथ लेने वाले मंत्रियों को सुबह 8:30 बजे के बाद फोन किया जाएगा।
जबकि, सुबह 10 बजे नए मंत्रियों के साथ सीएम योगी चाय पर चर्चा करेंगे। हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ है, लेकिन कुछ पुराने मंत्रियों की वापसी और युवा चेहरों को तवज्जो मिलने की खबरें हैं।