शिवराज सिंह चौहान बिल्कुल ठीक, कहा कोरोना से डरने की घबराने की ज़रुरत नहीं
भोपाल।आयुषी जैन. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरे प्रदेश में हलचल तेज हो गई हैं..जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज ने खुद ही इस बात की जानकारी जनता तक वीडियो द्वारा पहुंचाई है कि वह बिल्कुल ठीक है हम आपको बता दें कि शिवराज सिंह ने अपने पॉजिटिव होने की खबर भी स्वयं ट्विटर के जरिए जनता तक पहुंचाई थी..
प्रिय प्रदेशवासियों, आपको #COVID19 से डरने की जरूरत नहीं है। लक्षण प्रकट होते ही टेस्ट कराएं और पॉजिटिव होने पर तत्काल इलाज शुरू करवाएं तो कोरोना पर विजय अवश्य मिलेगी।
इससे लड़ने का प्रमुख अस्त्र है, मास्क और दो गज की दूरी। इन अस्त्रों का प्रयोग अवश्य करें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/Pyu2h6gAia
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020
शिवराज ने आज एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नीले रंग की गाउन पहनें बिस्तर पर बैठे हैं ..उनके साथ चिरायु अस्पताल के दो मेडिकल कर्मचारी भी दिख रहे हैं.. वीडियो में बताया है कोरोना वायरस के लक्षण व्यक्तियों में दिख रहे हैं डरने की कोई जरूरत नहीं है, कोरोना से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाये रखे..बता दें, सीएम शिवराज ने प्रातः 11 बजे पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम देखा।