सीएम शिवराज होली पर ले सकते हैं आज शाम बड़ा फैसला!
सीएम शिवराज होली पर ले सकते हैं आज शाम बड़ा फैसला!
मध्य प्रदेश//भोपाल:- मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से पैर पसार रहा है कुछ जिलों में तो पॉजिटिव केस बहुत तेज़ी से सामने आ रहे है। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों जैसे की भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार के दिन सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है और नाईट कर्फ़्यू भी जारी है। गुरुवार को 1885 मरीज़ मिले और शुक्रवार को 2091 मरीज़ो की पुष्टि हुई है जिसके अनुसार मध्य प्रदेश में अब सक्रिय केस की सख्या बढ़कर 12038 हो गयी है। नई गाइडलाइन्स के अनुसार अब रेसटोरेंट्स में बैठकर अब खा नहीं सकते वही होम डिलीवरी की सुविधा चालू रहेंगी, स्विमिंग पूल, क्लब, और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे, शादी समारोह में 50 और शवयात्रा में 20 लोग ही शामिल हो सकते है। सबसे ज्यादा केस इंदौर में आ रहे है फिर भोपाल में आ रहे है। आपको बता दे सरकार ने अब कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे भोपाल में अगर अब कोई इलाके में 5 से मरीज़ मिलते है तो उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा। गुरुवार को जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई थी उसने यह फैसला लिया गया। वहीं दूसरी ओर भोपाल और इंदौर में अब 10 बजे की जगह 9 बजे तक बाज़ार बंद हो जायेंगे। होली पर आज शाम समीक्षा बैठक होगी जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
आपको बता दे एसबीआई की एक रिपोर्ट में ऐसी आशंका जताई गई है कि कोरोना संक्रमण 15 अप्रैल के बाद चरम सीमा पर होगा। 28 पन्नों की इस रिपोर्ट बताया गया है कि देश में कोरोना की यह दूसरी लहर चल रही है यह लहर कुल 100 दिनों तक रहेंगी। दूसरी लहर के दौरान देश में कुल 25 लाख केस आ सकते हैं।