सभी खबरें

उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज का बड़ा कदम, इस वादे को पूरा करने की तैयारी

मध्यप्रदेश/ग्वालियर/भोपाल – मध्यप्रदेश में जल्द ही 24 सीटों पर उपचुनाव (By Election) होने हैं। इन 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में सबकी नजरें 16 सीटों पर हैं। जो ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) की हैं। यहां पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का काफी दबदबा माना जाता हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार में भी ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) पर ज़्यादा ध्यान दिया गया हैं। जिससे ये साफ हो गया है कि भाजपा (BJP) हर हाल में यहां जीत हासिल करना चाहती हैं। 

यहीं कारण है कि अब शिवराज सरकार (Shivraj Government) उपचुनाव से पहले यहां एक और वादे को पूरा करने की कोशिश में जुट गई हैं। 

चबंल एक्सप्रेस वे (Chabal Express Way) के बाद अब प्रदेश की शिवराज सरकार ने चम्बल संभाग में जल्द सैनिक स्कूल (Military School) खोलने के वादे को पूरा करने जा रही हैं।

इसी संबंध में रविवार को सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने दिल्ली (Delhi) में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की। और चम्बल संभाग के भिण्ड-मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलने की मांग केन्द्रीय रक्षा मंत्री से की। 

सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि चंबल संभाग में शीघ्र ही सैनिक स्कूल खोला जाएगा।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलने से यहाँ के युवा न केवल जवान बनकर निकलेंगे बल्कि सेना में बड़े अघिकारी भी बनेंगे और देश की सीमाओं की रक्षा में अपना योगदान देंगे। 

उपचुनाव से पहले हर हाल में शिवराज सरकार इस वादे को पूरा करना चाहती हैं। ताकि चुनाव में उसको फायदा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button