जब महिला ने मंत्री तुलसी सिलावट से पूछा सवाल, अच्छी खासी चल रही कमलनाथ सरकार, गिराकर कैसा लगा? वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश/इंदौर – साल 2020 का मार्च एक ऐसा महीना था, जब मध्यप्रदेश की सियासत पूरी तरह से उलट गई। 15 महीने के भीतर ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई। कारण था दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके 22 समर्थकों का इस्तीफा। बरहाल अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए 100 दिन से ज़्यादा हो गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब उपचुनाव की तैयारियां भी ज़ोरो पर हैं।
लेकिन उस से पहले सरकार गिराने वाले लोगों पर आम जनता का गुस्सा फूट रहा हैं। कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायकों को आम जनता की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसका एक उदाहरण हमें इंदौर में देखने को मिला।
दरअसल, इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट को एक बैठक में एक महिला ने खरी खरी सुना दी। साथ ही उनसे तीखे सवाल भी कर डाले। जिसपर मंत्री सिलावट असहज हो गए।
बता दे कि महिला ने पुछा कि अच्छी ख़ास चल रही कमलनाथ सरकार को गिराने के बाद आपको कैसा लग रहा हैं? जबकि महिला ने दूसरा सवाल करते हुए पूछा किजो सिंधिया जी कल तक कर्ज़ माफ़ी का ट्विट किया करते थे, आज उसी पर सवाल क्यों उठा रहे हैं?
महिला के सवाल पर मंत्रीजी असहज हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं।