CM Kamalnath का बड़ा फैसला, सीता मंदिर के लिए एक दल जाएगा श्रीलंका, भक्तों से लिया जाएगा दान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम वन गमन पथ निर्माण और श्रीलंका में बनने जा रहे सीता माता मंदिर के सिलसिले में भोपाल में बैठक ली। इस बैठक में फैसला लिया गया कि सीता माता मंदिर के लिए सरकार ने उच्च स्तरीय अधिकारियों का एक दल श्रीलंका भेजेगी। अधिकारियों का उच्चस्तरीय दल श्रीलंका सरकार से बातचीत कर सीता मंदिर निर्माण के निर्माण को फाइनल रूप देगा।
वहीं, राम वन गमन पथ के लिए सरकार ने तय किया है कि पहले चरण में 30 किलोमीटर अमरकंटक और 30 किलोमीटर चित्रकूट क्षेत्र से पथ बनाया जाएगा। पहले चरण में काम के लिए 22 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, लेकिन अगले चरण के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए भक्तों से भी दान लिया जाएगा।
सीएम कमलनाथ ने आदेश अनुसार पथ कम से कम 8 फीट चौड़ा रहेगा। सीएम कमलनाथ ने कहा है कि काम तेज़ी से किया जाए और रास्ते के दोनों ओर पेड़ लगाए जाएं। पथ के लिए सर्वे और निर्माण का काम सड़क निर्माण विभाग को सौंपा गया हैं। सीएम ने कहा सर्वे के दौरान सरकारी, वन और निजी भूमि के अधिग्रहण समेत बाकी औपचारिकताएं बिना देर किए पूरी की जाएं।
इसके अलावा यहां एक ट्रस्ट बनाया जाएगा। ट्रस्ट में साधु-संतों के साथ जन-प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।