चुनाव से पहले एक्शन मोड़ में दिखें सीएम कमलनाथ, हुई बैठक, बोले चाय, नाश्ता, कॉफी तक न रहे सीमित
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव आते ही एक्शन मोड़ में आ गए हैं। प्रदेश में एक के बाद एक बैठके कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। जिस पर काम नहीं हुआ उन अधिकारिओं और जुड़े लोगो पर नाराजी जताते हुए , उन पर सख्ती से फैसले ले रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को अनुसूचित जाति सलाहकार मंडल की बैठक की और उसमें नाराजगी जताते हुए कहा पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में इस मंडल की बैठक आयोजित नहीं की। बता दे कि इससे पहले 2013 में अनुसूचित जाति की बैठक हुई थी । इसके छः साल बाद सीएम कमलनाथ ने बैठक की । इस बैठक में उन्होंने अनेक बड़े – बड़े फैसला किया हैं।
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति के सब लोगों को फायदा नहीं मिल रहा था। उनका कहना है कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में कही चूक हो रही हैं। जिससे सब लोग इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। उन्होंने बैठक में कहा कि अब यह बैठक चाय, नाश्ता, कॉफी तक सीमित न रहे। उनका मानना है कि संविधान में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जो प्रावधान और अधिकार हैं, सभी शासकीय विभागों में उनका सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने इस पर सुझाव भी मांगे है , हम लोग इसको किस प्रकार से लोगों को बेहतर लाभ दे सके।
इसके अलावा उन्होंने सदस्यों को बैठक की सूचना एक माह पहले देने को कहा , साथ ही उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले सुझाव लें और फिर बैठक में सुझावों पर चर्चा कर फैसले लिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।