सभी खबरें

"फ्लोर टेस्ट" की बात "बेमानी" और "अलोकतांत्रिक" है – सीएम कमलनाथ 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में जारी घमासन के बीच दावों का दौर भी तेज़ी से चल रहा हैं। जहां बीजेपी इस बात का दावा कर रही है की उसके पास बहुमत का आकड़ा है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है की सरकार को किसी बात का खतरा नहीं हैं। इन सबके बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा दावा कर दिया हैं। मंत्री पीसी शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस के साथ हैं और कुछ अन्य सदस्य भी संपर्क में हैं। इसके अलावा मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सीएम कमलनाथ बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरू जा सकते हैं। 

उधर, सीएम कमलनाथ ने कहा है कि सरकार गिराने की बीजेपी की साज़िश को हम कामयाब नहीं होने देंगे। उनके षडयंत्र का जल्दी अंत होगा। सीएम कमलनाथ ने कहा भाजपा ने हमारे विधायकों को बंधक बनाकर रखा हुआ हैं। उन पर दबाव डालकर उनसे बयान दिलवाए जा रहे हैं। उन्हें स्वतंत्र नहीं किया जा रहा। जब तक ये विधायक स्वतंत्र नहीं होते तब तक फ्लोर टेस्ट की बात बेमानी और अलोकतांत्रिक हैं। 

सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि कर्नाटक पुलिस के 500 पुलिस जवानों के पहरे में रखे गए बंधक कांग्रेस विधायकों से हमारे राज्यसभा उम्मीदवार को मिलने नहीं दिया गया और उसे सुरक्षा में खतरा बताया गया। सीएम कमलनाथ ने कहा बेंगलुरू में भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं के साथ जो सलूक और अभद्र व्यवहार हुआ उसे पूरे देश ने देखा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button