सभी खबरें

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सांसद गौतम गंभीर से कर दी है बड़ी मांग ,जानिए पूरा माजरा

 

  • पीपीई किट दिलाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि पैसे की कोई दिक्कत नहीं है

Bhopal Desk ,Gautam Kumar

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना संक्रमण के करीब 500 vसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा और कोविड-19 के मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही। जिसपर सूबे के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें जवाब दिया है। केजरीवाल ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट दिलाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि पैसे की कोई दिक्कत नहीं है। 

Gautam ji, thank u for ur offer. The problem is not of money but availability of PPE kits. We wud be grateful if u cud help us get them from somewhere immediately, Del govt will buy them. Thank u. https://t.co/YtFP4MjYo3

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 6, 2020

“>http://

सबसे पहले गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखा कि वे अपनी जेब से 50 लाख रुपए और सांसद निधि से 50 लाख रुपए देंगे। गंभीर ने यह पत्र अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि आपने और आपके डिप्टी सीएम ने कहा था कि पैसों की जरूत है, लेकिन मेरे सांसद निधि से 50 लाख रुपए देने की कोशिश की, लेकिन इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया। मैं चाहता हूं कि आम आदमी को दिक्कत न हो, इसलिए पैसा लीजिए और मेडिकल इक्विपमेंट की व्यवस्था की जाए। जिसके बाद केजरीवाल ने गंभीर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। केजरीवाल ने लिखा, 'गौतम जी, आपके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद। समस्या पैसे की नहीं, बल्कि पीपीई किट की उपलब्धता की है। अगर आप हमें तुरंत कहीं से लाने में हमारी मदद करते हैं तो हम आभारी होंगे। दिल्ली सरकार उन्हें खरीद लेगी। धन्यवाद।'

समस्या पैसे की नहीं, बल्कि पीपीई किट की उपलब्धता की है। अगर आप हमें तुरंत कहीं से लाने में हमारी मदद करते हैं तो हम आभारी होंगे। दिल्ली सरकार उन्हें खरीद लेगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button