सभी खबरें

स्वच्छ नदी के अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, यहां का मामला 

नरसिंहपुर से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट – चीचली नगर निर्माणाधीन नाले को सीधे सीतारेवा नदी में मिलाया जा रहा है, एक तरफ प्रदेश के मंत्री, मुख्यमंत्री कहते हैं कि नदियों को संरक्षित करेंगे स्वच्छ बनाएंगे तो वहीं दूसरी ओर चीचली नगर में नाले के पानी को सीधा सीतीरेवा नदी में मिलाया जा रहा हैं। जनहित में हमारी मांग है कि सीतारेवा नदी सुरक्षित व प्रदूषण से मुक्त व संरक्षित करने के लिए प्रोजेक्ट वाटर-ट्रीटमेन्ट बनाया जाएँ ।

चीचली ब्लाक क्षेत्र जीवन दायनी माँ सीता रेवा नदी चीचली जिसके दूषित हो रही कि है जिसमें पूरी नगर का गंदा पानी उसमें मिल है सैकड़ो लोग रोजाना स्नान भी करते हैं। जल ग्रहण भी करते हैं बीमारी फैल रही है एवं गंभीर बीमारी भी नगर में फैल सकती है इस समस्या का निदान अति आवश्यक है कृपया कर संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान देवें। 

इसके संबंध में नगर परिषद चीचली कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय विगत सप्ताह आवेदन दिया था, नाले निर्माण के संबंध में मिली जानकारी अनुसार नाले धीमी रफ्तार निर्माण में भ्रष्टाचार झलक रहा हैं। निर्माण की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नदी तट के पहले श्मशान घाट के पास वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट बनाया जाए, जांच जल्द कार्रवाई करने की मांग करते हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय से आग्रह है नगर में अन्य विकास कार्यो में तेजी हों निर्देश दी जाए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button