अपनी दुकान वाले जेफ बेजोस आएंगे भारत, कर सकते हैं प्रधानमंत्री से मुलाकात
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस अगले हफ्ते भारत आएंगे। आपको बता दें की जेफ़ बेजोस का भारत दौरा अचानक ही प्लान किया गया। 15 और 16 जनवरी को जेफ़ लघु और मध्यम उद्योगों पर केंद्रित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि केंद्र सरकार के अधिकारियों, उद्योगपतियों के अलावा जेफ़ देश के प्रधानमंत्री से भी मुलाक़ात कर सकते हैं।
हांलाकि अमेज़न की तरफ से मोदी और बेजोस के मिलने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बस संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।
भारत की ई- कॉमर्स कंपनियों ने अमेज़न और फ्लिपकार्ट को लेकर विरोध किया है। मुख्यतः इसी सिलसिले में जेफ़ बेजोस भारत आ रहे हैं।
अभी जेफ़ और नरेंद्र मोदी का मुलाकात होना तय नहीं हुआ है पर संभावनाएं व्यक्त करते हुए भारत की बड़ी कंपनियों ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि जेफ़ बेजोस से मिलने से पूर्व सभी उद्योगपतियों के साथ प्रधानमंत्री एक मीटिंग आयोजित करें।
ई-कॉमर्स संगठन संगठन मोदी को यह वास्तविकता बताना चाहता है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भारत के लघु उद्यमियों का व्यापार किस तरह से तबाह किया है।
फ्लिपकार्ट और अमेज़न का भारत में विस्तारीकरण लघु उद्यमियों के लिए समस्या बन गई है। इससे निजात पाने की आवश्यकता है।
पर अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने देश में इस प्रकार कदम जमा लिया है कि उनको किसी भी रूप में पूर्ण रूप से खत्म नहीं किया जा सकता है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा- “बेजोस प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बेताब हैं ताकि वे ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अमेजन की अनुचित गतिविधियों को छिपा सकें और एफडीआई पॉलिसी के उल्लंघन को भी सही साबित कर सकें”।
जानकारी के लिए बता दें जेफ बेजोस एक साल में 62,431 करोड़ रुपए खोने के बाद भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी मौजूदा नेटवर्थ अभी 8.27 लाख करोड़ रुपए है।