चीन : वुहान सरकार का बड़ा कदम, जंगली जानवरों के खाने और शिकार पर लगाया बैन
ग्लोबल डेस्क – दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के बीच चीन सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया हैं। ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वुहान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया रेग्युलेशन जारी किया गया हैं। जिसके तहत वुहान शहर में जंगली जानवरों के खाने और शिकार करने पर बैन लगा दिया हैं।
वुहान सरकार द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, नई नीति अगले पांच साल तक लागू रहेगी।
बता दे कि वुहान में स्थित वेट मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां अजगर, कछुए, गिरगिट, चूहे, चीते के बच्चे, चमगादड़, पैंगोलिन, लोमड़ी के बच्चे, जंगली बिल्ली, मगरमच्छ जैसे जानवरों का मीट बिकता हैं। लेकिन अब इस आदेश के साथ ही अब वुहान में लोमड़ी, मगरमच्छ, भेड़िये, सांप, चूहे, मोर समेत कई जंगली जानवरों को खाने पर 5 साल का बैन हो गया हैं।
मालूम हो कि चीन का वुहान, जहां से कोरोना फैलने की आशंका शुरू से ही जताई जा रही हैं। बरहाल आबादी वाले वुहान शहर में इस पर इस तरह का बैन लगाया जाना एक बड़ा कदम माना जा रहा हैं।