Chhatisgarh :- टैटू नहीं बनेगी सेना भर्ती में बाधा, जल्द करें आवेदन

Karwadha, Gautam :- भारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा फेरबदल किया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आई है की छत्तीसगढ़ में होने वाले भर्ती प्रक्रिया के दौरान टैटू गुदवाने वाले युवा भी भर्ती हो सकेंगे। सेना ने यह छूट सिर्फ आदिवासी युवाओं को ही दी है बाकियों के नियम वही रहेंगे। यह छूट युवाओं को तभी मिलेगी जब सेना रिक्रूटमेंट की मेडिकल टीम के पास भर्ती प्रक्रिया से पहले आवेदन करना होगा। डॉक्टर्स जब तक इजाजत नहीं देते आप भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पायेंगे।
कर्वधा में आर्मी रिक्रूटमेंट की टीम के कर्नल विवेक भंडारा ने बताया कि पहले शरीर पर टैटू गुदे होने पर भर्ती में शामिल नहीं किया जाता था। इस नियम में थोड़ा बदलाव किया गया है। आदिवासी क्षेत्र के आदिवासी वर्ग के युवाओं को छूट दी गई है। जिले में अप्रैल में 16 से 25 तारीख तक आर्मी भर्ती रैली होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में आप चाहे तो शरीर के उपर से टैटू हटवाकर कोई भी युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
जल्द करें आवेदन
आर्मी के अफसरों ने बताया कि वर्तमान में केवल जीडी के लिए फाॅर्म भरे जा रहें है। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च है। वहीं प्रवेश पत्र एक अप्रैल के बाद वेबसाइट में जारी किया जाएगा, लेकिन ट्रेडमैन भर्ती के लिए आवेदन 15 मार्च से 31 मार्च तक भरे जाएंगे। सेना भर्ती में शामिल होने के लिए जिले के किसी भी थाना, चौकी व एसपी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।