सभी खबरें

किसान महापंचायत के बाद शुरू हुआ "छात्र युवा पंचायत",आज "प्रयागराज" और फिर देश के हर जिले में होगा छात्र युवा पंचायत, "भोपाल" में जल्द

किसान महापंचायत के बाद शुरू हुआ “छात्र युवा पंचायत”,आज “प्रयागराज” और फिर देश के हर जिले में होगा छात्र युवा पंचायत, “भोपाल” में जल्द

 द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव

 देशभर में बीते दिनों किसान महापंचायत लगातार चली.. भाकियू नेता राकेश टिकैत देश के अलग-अलग शहरों में खुद पहुंचकर  किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित किया…

 किसान महापंचायत के बाद अब देशभर के युवा छात्रों ने महापंचायत का आगाज किया है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार 24 मार्च को शाम 4 बजे युवा पंचायत बुलाई गई है। सरकारी भर्तियों में देरी, नौकरियों में कटौती और रोज़गार के सवाल पर प्रयागराज के सलोरी में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के सामने 'छात्र-युवा पंचायत' का आयोजन किया जा रहा है। देश में रोज़गार के सवाल को बड़ी बहस बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा नेता अनुपम भी प्रयागराज की पंचायत में शिरक़त करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और बेरोज़गारी का दंश झेल रहे शिक्षित युवाओं के अलावा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई युवा और छात्र नेताओं की भी भागीदारी होगी।

 भोपाल में जल्द होगा छात्र युवा महापंचायत :

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज शाम 4:00 बजे से छात्र युवा महापंचायत होगा तो वहीं द लोकनीति के सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि बहुत जल्द ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्र युवा महापंचायत किया जाएगा.

 मध्य प्रदेश में एमपी एनएचएम सी एच ओ की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा घोटाला हुआ. सिलेक्टेड   छात्रों के एप्लीकेशन नंबर पर किसी दूसरे कैंडिडेट का नाम कर दिया गया और सिलेक्टेड कैंडिडेट को रिजेक्ट कर दिया गया. जिसके बाद छात्रों में जमकर आक्रोश है इसके साथ ही पटवारी भर्ती की प्रक्रिया भी अभी तक पूरी नहीं हुई है.
 जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वह इंतजार कर के परेशान हो चुके हैं पर अभी तक इनकी भर्ती नहीं हुयी है..
 जिसके बाद अब बहुत जल्द राजधानी भोपाल में और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में छात्र युवा महापंचायत करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button