मध्य प्रदेश : ग्वालियर में सभापति का चुनाव कल, ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात, BJP पार्षदों की बाड़ेबंदी

सभापति का चुनाव 5 अगस्त को होगा, भाजपा के पार्षदों की संख्या अधिक

सभापति का चुनाव कल के दिन यानि 5 अगस्त को होने वाला है। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखजनी ने दावा किया है कि उनके पास पूर्ण बहुमत के साथ 37 पार्षद मौजूद हैं। ग्वालियर में उनका ही सभापति चुना जाएगा । भाजपा के 37 पार्षदों जिनमें 34 BJP के और 3 निर्दलीय पार्षद शामिल हैं, उन्हें BJP जिलाध्यक्ष के साथ ग्वालियर से 340 किलोमीटर दूर रिसॉर्ट में ठहराया गया है। इन सभी की मुलाकात दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर से होगी | ग्वालियर में भाजपा के पार्षदों की संख्या अधिक है, ऐसे में पार्टी चाहती है कि सभापति उनका ही चुना जाए ।

वहीं, बता दें कि सभापति की कुर्सी के लिए कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगा रही है। कांग्रेस ने पार्षदों की बाड़ाबंदी करते हुए 28 पार्षदों को बस में बैठाकर पहले दतिया और बाद में वहां से ओरछा तक पहुंचा दिया है। इन पार्षदों में 25 पार्षद कांग्रेस के है और बाकी के 3 में से 2 निर्दलीय पार्षद और 1 बसपा के पार्षद हैं। कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने यह दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र पार्षद सुरेश सोलंकी भी उनके साथ हैं। उनका मानना है कि सब कुछ ठीक तरीके से रहा तो सभापति उनका ही चुना जाएगा । गौरतलव है कि ग्वालियर में कांग्रेस का महापौर चुना गया है। महापौर के चुनाव में शोभा सिकरवार ने भाजपा की सुमन शर्मा के सामने जीत दर्ज की है।

बता दें कि भाजपा का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। ग्वालियर नगर निगम में 66 में से भाजपा के 34 पार्षद जीत गए हैं और कांग्रेस के 25 पार्षद जीते हैं । 6 निर्दलीय और 1 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हैं ।

 

 

 

Exit mobile version