किसानों से बातचीत करने को तैयार हुई केंद्र, कृषि मंत्री ने की ये अपील, कहा नहीं होने देंगे कोई नुकसान

नई दिल्ली – केन्द्र के कृषि कानून के विरोध में पिछले दो दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर बीते दो दिनों से काफी आक्रोशित नज़र आ रहे हैं।
इसी बीच मोदी सरकार किसानों से बातचीत करने को तैयार हो गई हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसंबर को जो बैठक बुलाई गई है, उसमें किसान यूनियन की ओर से जो प्रस्ताव आएगा उस पर सरकार पूरी गंभीरता के साथ विचार करेगी। सरकार किसानों को लेकर बेहद गंभीर हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से प्रदर्शन का रास्ता छोड़कर बातचीत की टेबल पर आने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि जाड़े का मौसम है और बीट का समय है। ऐसे में किसान आंदोलन छोड़कर इस पर चर्चा करें।
तोमर ने आगे कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब तक किसानों का कोई नुकसान नहीं होने देंगे।
इस से पहले किसानों का काफी आक्रामक रूप देखा गया। कई जगहों पर किसानों ने बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंका। जबकि इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया। इसके अलावा किसानों पर पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।