ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

पेड़-पौधों को बांधी रखी, रक्षा का लिया संकल्प

उमरियापान। अतरसुमा के बोदा स्थित नर्सरी में ग्रामीणों ने गुरुवार को पेड़ पौधों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। उन्होंने छोटे और बड़े सभी पौधों की राखी बंधकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया। रक्षाबंधन के दिन पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा की कोशिश उससे भावनात्मक रूप से जुड़े ।

पंचायत सचिव एवं अपने अनूठे कार्य से जनता में लोकप्रिय हुुुए कुंज बिहारी चनपुरिया ने बताया कि 2007 से शुरू हुए इस उत्सव का फल यह है कि आज नर्सरी में हजारों पेड़ पौधे सैकड़ो मानव के जीवन को सुंदर बनाए हुए हैं उन्होंने बताया कि नर्सरी में विभिन्न प्रजाति के 2000 पेड़ पौधे लगे हैं हर साल ग्रामीणों के साथ रक्षाबंधन पर पेड़ पौधों को राखी बांधते हैं पेड़ पौधों के प्रति इमोशनल अटैचमेंट होने के बाद मानव उसकी हर हाल में सुरक्षा करता है जैसे वह अपने बहनों की करता है सिलोरी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय सरपंच सुशील परस्ते सचिव कुंज बिहारी चनपुरिया सहित अन्य लोगों ने सिलोरी के उप तहसील परिसर और बोदा नर्सरी में लगे पेड़ पौधों में तिलक चंदन कर राखी बांधी । उन्होंने कहा कि वह रक्षाबंधन पर घर परिवार में सिर्फ भाइयों की कलाई पर ही राखी बांधने तक सीमित नहीं रखा है बल्कि पेड़ पौधों पर भी राखी बांधकर समाज को पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया है पेड़ हमारे जीवन दायक है इसलिए उनका हमारे जीवन में महत्व है जब वह हमारे जीवन की रक्षा करते हैं तो पेड़ों का जीवन बचाना भी हमारा फर्ज है पेड़ लगाकर उनका पालन पोषण बच्चों की तरह किया जाता है जब जाकर पेड़ हमें छाया प्रदान करते हैं।

आपको बता दें कि कुंज बिहारी चनपुरिया प्रकृति प्रेमी होने के कारण कम समय में ही क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने लगे जिसके चलते उन्होंने वीरान जंगल को हरे भरे पेड़ पौधों से भर दिया जिसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर ने तारीफ कर स्वतंत्रता दिवस पर सचिव कुंज बिहारी चनपुरिया को सम्मानित किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button