सभी खबरें

CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, वेबसाइट के जरिये देख सकते है रिजल्ट 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं क्लास का रिजल्ट आज को जारी गया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजीलॉकर और SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें की इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर बच्चों का रिजल्ट तय किया गया है। विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका रहा। रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है। हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं। 
स्टूडेंट्स उमंग ऐप और एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहले उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। स्टूडेंट्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद वहां मौजूद ऑप्शन में CBSE सिलेक्ट कर लॉगिन करें। लॉगिन करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा। साथ ही यह भी बता दें की इस साल स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए ही डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button