सभी खबरें

कप्तान कोहली ने बल्लेबाज के आउट होने पर दर्शकों को दी गाली, वर्ल्ड मीडिया ने घेरा

 

ये मामला मैच के दूसरे दिन का है जब शमी की गेंद पर टॉम लाथम आउट हो गए थे उसी समय कप्तान कोहली कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गए थे और गाली बक दी थी जिसकी वजह से चारो तरफ से घिर गए हैं।  

क्राइस्टचर्च: इस समय कप्तान कोहली अपने फॉर्म से तो जूझ ही रहे हैं साथ ही गाली देने की वजह से और फंसते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) का न्यूजीलैंड दौरा अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टी20 सीरीज में मेजबान का सफाया करने के बाद भारत को वनडे सीरीज में मेजबानों ने सफाया कर दिया था। और अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। इस पूरे दौरे पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कमजोरियां साफ़-साफ़ नजर आ रही है। उनका बल्ला एकदम से शांत है या ये कहें कि रन बनाने को तरस रहे हैं। जिससे वे आलोचकों के निशाने पर भी आ गए हैं। हर कोई कोहली की नाकामी की वजह उनमें आक्रामकता की कमी को बता रहा है। दरअसल दौरा शुरू होने से पहले ही कप्तान कोहली ने पूछने पर कहा था कि कीवी टीम काफी अच्छी है, इसीलिए उनसे कोई बदला लेने के बारे में सोच ही नहीं सकता है। पर हार के सिलसिले की वजह से कोहली अपना आपा खो बैठे और गाली बक दी।

अभी तक वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। मगर दूसरे टेस्ट में कोहली खराब बल्लेबाजी के अलावा कई और कारणों से भी चर्चा में रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उनका व्यवहार देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह अपने पुराने अंदाज में आ रहे हैं। रविवार को वह मैदान पर काफी आक्रामक नजर आए। जिसकी एक झलक दूसरे दिन टॉम लाथम के विकेट के बाद देखने को मिली, जहां भारतीय कप्तान ने दर्शकों को चुप करवा दिया। लेकिन इसको आक्रामकता नहीं इसको चिड़चिड़ापन कहेंगे। ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ओडीआई सीरीज हरने के बाद अब टेस्ट सीरीज भी हरने के कगार में हैं, शायद इसी वजह से गाली बकना स्टार्ट कर दिए हैं। कप्तान कोहली जी मुह से नहीं बल्ले से बोलिये, अगर दर्शक आपको सर-आंखों पर बैठा सकते हैं तो जमीन में उतारने पर उन्हें समय नहीं लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button