सभी खबरें

CAB – क्या शिवसेना कांग्रेस के दबाव में आकर अपने NRC के समर्थन से पीछे हट सकता है ?

महाराष्ट्र में कांग्रेस , शिवसेना और एनसीपी के साथं सरकार बनाने में सफल तो हो गई है, लेकिन शिवसेना जब संसद में NRC के समर्थन में वोट किया तो फिर एक बार पार्टी में हलचल सी होने लगी थी| क्योंकि कांग्रेस जिस बिल का विरोध कर रहा है वहीं उनके साथी शिवसेना उसका समर्थन कर रहें है| हालांकि कल रात  को सोनिया गाँधी ने महाराष्ट्र के अपने साथी दलों के साथ डिनर कि तो ऐसा उम्मीद किया जा सकता है, की अब शिवसेना दबाव में आकर अपना समर्थन वापस ले सकता है| 

वहीं बिहार के सुशासन बाबू की पार्टी JDU के भी कुछ नेता अलग थलग होते दिख रहे है उनके पार्टी से प्रशांत किशोर एक अलग रास्ते पर है तो बाकि के नेता अलग रास्ते पर चल रहें है| हालांकि बिहार में JDU बीजेपी के साथ राज्य में भी सरकार बनाई है और लोकसभा में भी साथ में ही थे| अब देखना दिलचस्प होगा की क्या JDU और शिवसेना इनके समर्थन में वापस आएंगे या फिर अलग रहेंगे ?      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button