विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह अंतर्गत लगा शिविर
अंजड के सिवील अस्पताल में मानसिक रोगों का शिविर का आमजनों ने लिया लाभ
बच्चों और व्यस्कों सहित बुजुर्ग पहुंचे
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार सुबह से.सिवील अस्पताल में सुबह 10:00 बजे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मानसिक रोगों के संबंध में जागरूकता तथा उपचार बडवानी जिला अस्पताल से आये मनोरोग चिकित्सक डॉ. बी. आर . नरगावें मनोरोग चिकित्सक ने किया।
मानसिक रोगियों की स्क्रीनिंग उपचार एवं काउंसलिंग की गई
शिविर के दौरान रोगियों की सूची तैयार कर अस्पताल में उपचार प्रदान किया जा रहा है। आज आयोजित शिविर में मंदबुद्धि बच्चों का उपचार, मिर्गी, तनाव रहना, उदास रहना, नींद ना आना, गुस्सा आना, चिड़चिड़ापन, बच्चों का पढ़ाई में मन ना लगने, एक ही बात को बार-बार कहना , नशीले पदार्थों भांग , गांजा , शराब ,तंबाखू , बिडी , सिगरेट, पाउच का सेवन, बहकी बहकी बातें करना, बार बार पेशाब करना अपने आप हसना जैसे लक्षणों वाले मरीजों एवं बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया गया।
डां नरगावें से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में ऐसै किसी भी लक्ष्ण वाले मरीजों को प्राथमिकी इलाज और काउंसलिंग कर जिला अस्पताल बडवानी में आगे का इलाज हेतु बुलवाया जा रहा है।