संजय राउत के ‘ हरामखोर लड़की ‘ कहने पर भड़कीं कंगना, बोलीं 9 को आ रही हूं मुंबई
.jpg)
कंगना ने कहा संजय राउत आप महाराष्ट्र नहीं है। मैंने महाराष्ट्र की नहीं, आपकी निंदा की है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने हरामखोर लड़की कहने पर अभिनेत्री कंगना रनोट ने कहा कि ऐसी घटिया मानसिकता के लिए देश की करोड़ों बेटियां उन्हें कभी भी माफ नहीं करेंगी। कंगना यह भी कहा की बेटियों का शोषण करने वालों को बढ़ावा राउत जैसे नेताओं के कारण ही मिला है। जब आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि भारत में डर लगता है तो किसी ने उन्हें हरामखोर नहीं कहा।
अब कंगना ने वीडियो ट्वीट कर कहा की, “मैं मुंबई पुलिस की तारीफ करते नहीं थकती थी।जब पालघर मॉब लिंचिंग मामले में मुंबई पुलिस क्यों मुकदर्शक बनी रही। सुशांत सिह राजपूत के पिता की शिकायत तक दर्ज नहीं की गई। अगर इन मामलों में मैंने मुंबई पुलिस की निदा की तो यह अभिव्यक्ति की आजादी है। देश आजाद है। मुझे बोलने और देश में कहीं भी जाने का हक है।
कंगना ने कहा, मैंने महाराष्ट्र की कभी निंदा नहीं निंदा की है। मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं। आपको व आपके लोगों को मेरा जबड़ा तोड़ना है, मारना है, तो मारें। इस देश की मिट्टी ऐसे ही खून से सींची गई है। देश की गरिमा और अस्मिता के लाखों लोगों ने बलिदान दिया है। मैं भी बलिदान देने को तैयार हूं।
संजय राउत ने कहा ,कंगना माफी मांगें तो मैं भी सोचूंगा
संजय राउत ने कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र के बारे में कोई आपत्तिजनक बयान देने पर अभिनेत्री कंगना रनोट अगर माफी मांगती हैं तो में भी उनके बारे में दिए बयानों पर माफी मांगने के बारे में सोचेंगे।