सभी खबरें
नागरिकता बिल का ठीकरा भी कांग्रेस के मत्थे फोड़ा गया, पक्ष में पड़े 293 वोट
- बिल के पक्ष में 293 और विरोध में 82 वोट पड़े
- कुल 375 सांसदों ने किया वोट
लोकसभा में आज नागरिकता बिल पेश हो गया है. जिसमें कुल 375 सांसदों ने वोट किया. इनमें से 293 वोट पक्ष और 82 वोट विपक्ष में पड़े.
गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पेश करने के दौरान कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए कहा कि नागरिकता बिल की आवश्यकता कांग्रेस पार्टी के कारण पड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया है. इसीलिए ये बिल लाना पड़ा.
इस बिल का विरोध कांग्रेस, TMC और AIMIM ने किया. अमित शाह ने इस मौके पर यह भी कहा कि ये बिल .001 फीसदी भी अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नहीं है.