वड़ोदरा में दीवारों पर स्लोगन और स्वास्तिक बनाकर किया गया CAA का विरोध
वड़ोदरा में दीवारों पर स्लोगन और स्वास्तिक बनाकर किया गया CAA का विरोध
- वड़ोदरा में भी पहुंचा CAA का विरोध
- दीवारों पर विरोध में लिखा गया स्लोगन और चित्र
- पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
पूर्वोत्तर के राज्यों और दिल्ली में नागरिकता बिल का लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा है और इसी कड़ी में गुजरात के वड़ोदरा में कुछ अलग तरह से विरोध किया गया। जहां लोग सड़कों पर नही उतरें लेकिन फिर भी कैब का विरोध किया गया
कैसे किया वड़ोदरा में विरोध
वड़ोदरा शहर में चार प्रसिद्ध बिल्डिंग की दीवारों पर किसी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अंग्रेजी में M और DI के बीच स्वस्तिक का चिन्ह बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर बताने की कोशिश की. सीएए के खिलाफ यह स्लोगन वड़ोदरा के पुलिस कमिश्नर दफ्तर की बिल्डिंग की दीवार पर लिखा गया. वहीं, दूसरी दीवार पर स्वस्तिक के साथ ही बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल को दर्शाया गया. इसके अलावा महाराज सायाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी की दीवार पर विरोध में स्लोगन लिखने के लिए अशब्दों का इस्तेमाल किया गया. इस तरह सार्वजनिक रूप से दीवारों पर स्लोगन लिखने और चित्र बनाने की सूचना लगते ही पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस ने इन इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना.
पुलिस को मिले फुटेज में दो बाइक सवार इस तरह चार स्थानों पर नए नागरिकता कानून के विरोध में ये सब लिखते दिखे. यहां के लोगों का कहना है कि वड़ोदरा को पहले ही संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में इस तरह दीवारों पर विरोध में स्लोगन लिखा जाना वड़ोदरा की शांति को बिगाड़ने की साजिश है. वहीं, पुलिस उन लोगों के खिलाफ, जिन लोगों ने वड़ोदरा की दीवारों पर इस तरह के स्लोगन लिखे और चित्र बनाए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.