CAA का विरोध जारी, दिल्ली के 18 मेट्रो स्टेशन अब भी बंद
CAA का विरोध जारी, दिल्ली के 18 मेट्रो स्टेशन अब भी बंद
नई दिल्ली : आयुषी जैन- नागरिकता कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप (NRC) मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में गुरुवार को भी विभिन्न संगठनों की विरोध-प्रदर्शन की तैयारी है. जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विरोध-प्रदर्शन वाले जगहों पर भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है. हम आपको बता दें, लालकिला क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं अब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया है. कुछ समय पहले इसे बंद कर दिया गया था.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए, अलग-अलग रूटों के अठारह मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) को बंद कर दिया है. जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है, उनमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार शाहीन बाग, मुनिरका, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, जनपथ, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, आईटीओ, प्रगति मैदान, वसंत विहार और खान मार्केट शामिल है, इन सभी स्टेशन की जानकारी दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट कर दी गई है.
Security Update Entry & exit gates of Janpath are closed. Trains will not be halting at this station. — Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 19, 2019 “>http:// Security Update Entry & exit gates of Janpath are closed. Trains will not be halting at this station. — Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 19, 2019
जानकारी के मुताबिक, इन सभी उन्नीस मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं. साथ ही यहां ट्रेनें भी नहीं रुक रही हैं बल्कि वो उन्हें क्रॉस कर आगे बढ़ जा रही हैं. बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार शाहीन बाग, मुनिरका मेजेंटा लाइन पर आती हैं. केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है लेकिन यहां यात्रियों के लिए इंटरचेंज (एक मेट्रो रूट से दूसरा मेट्रो रूट) सुविधा उपलब्ध रहेगी.
Security Update Entry & exit gates of Jamia Millia Islamia, Jasola Vihar Shaheen Bagh and Munirka are closed. Trains will not be halting at these stations. — Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 19, 2019 “>http:// Security Update Entry & exit gates of Jamia Millia Islamia, Jasola Vihar Shaheen Bagh and Munirka are closed. Trains will not be halting at these stations. — Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 19, 2019