सभी खबरें
CAA PROTEST BREAKING NEWS: प्रदर्शनकारियों के समर्थन में शबाना आज़मी, ट्वीटर पर वीडियो डालकर संदेश दिया
अभिनेत्री शबाना आज़मी ने ट्वीटर पर एक वीडियो संदेश के जरिये प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा-
“मैं उम्मीद करती हूं हमारी आवाज़ दबाने की बजाय सरकार हमारी बात सुनेगी। जो लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं मैं उनके साथ हूँ। हिंदुस्तान से बाहर हूँ इसलिए उनके साथ शामिल नहीं हो सकी लेकिन मैं अपील करती हूं किसी तरह कि हिंसा न हो”
देखिये वीडियो-
In solidarity with protestors against CAA and NRC pic.twitter.com/hynuypyNsm
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 19, 2019