सभी खबरें
CAA PROTEST BREAKING NEWS: असम में कल तक बाधित रहेगी मोबाइल इंटरनेट सेवा

इंटरनेट बंद के करने के मामले में भारत दुनिया का विश्व गुरु बन गया है. नागरिकता कानून के चलते देशभर में प्रदर्शन के चलते सरकार कांप उठी है. इंटरनेट बंद करने की ताज़ा खबर असम राज्य की है. जहाँ कल सुबह 9 बजे तक मोबाइल इंटरनेट की सेवा बाधित रहेगी.